भगवान बिरसा मुंडा ने साहस, संघर्ष और नेतृत्व क्षमता से जनजाति समुदायों को दिलाए अधिकार : अविनाश गहलोत

0
62

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत जिले के राजगढ़ आए, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की शिरकत, लाभार्थियों को वितरित किए स्वामित्व के पट्टे, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पैरालिंपिक कमेटी आॅफ इंडिया के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

सादुलपुर/ चूरू । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में शनिवार को जिले के राजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम तथा डूंगरपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने राजगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत लाभार्थियों को पट्टे व निक्षय पोषण किट का वितरण किया। इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, सुमित्रा पूनिया, प्रधान विनोद देवी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा भारतीय जनजातीय समाज के गौरव हैं, जिन्होंने अपने अलौकिक साहस, संघर्षशीलता और नेतृत्व क्षमता के माध्यम से देश की स्वतंत्रता और जनजातीय समुदायों को अधिकार दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती देशभर में आदिवासी समाज के सम्मान और गौरव के उत्सव के रूप में मनाई जा रही है, जो नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल, जमीन के लिए लड़ाई लड़ी और जनजातीय समुदायों के हितों का संरक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के साथ विकसित राष्ट्र बनने की राह पर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन—जन तक विकास पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने जनजातीय उत्थान के लिए केंद्र सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया। अविनाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है और राजस्थान अग्रणी प्रदेश बनकर आगे बढ़ रहा है।उन्होंने कहा कि राजीविका महिलाओं के उत्पादों को संबल दें तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को साकार करते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते हुए स्वदेशी अपनाएं। महिलाओं को समुचित प्रोत्साहन और संबल देकर स्वस्थ और विकसित समाज बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में 10 दिसंबर को राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, इसलिए यहां के प्रवासी राजस्थान आएं और प्रदेश की विकास यात्रा में अपनी भागीदारी निभाएं।चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति समुदायों के हितों और अधिकारों के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। बिरसा मुंडा ने ‘देश हमारा, शासन हमारा’ का संदेश दिया, जिससे स्वराज की भावना उजागर हुई और स्वतंत्रता आंदोलन के परिलक्षित हमें आजाद भारत मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समुदाय और अंतिम छोर के व्यक्ति को केंद्रित कर जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीब को छत देने और प्रत्येक घर में शौचालय बनाकर माताओं और बहनों के आत्मसम्मान को बढ़ाने का काम किया। जिला प्रमुख वंदना आर्य ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और जनजातीय समाज के उत्थान में उनके योगदान को याद किया तथा उपस्थितों को समाज के वंचित व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित किया।पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेन्द्र झाझड़िया ने भगवान बिरसा मुंडा को स्मरण करते हुए कहा कि उनके संघर्ष और समर्पण से प्रेरणा लेकर देश के हर युवा को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए संकल्पित होकर प्रयास करें और उन्हें मुख्यधारा से जोड़े। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें। सुमित्रा पूनिया ने बिरसा मुंडा के जीवन, उनके योगदान और जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।

स्वामित्व योजना अंतर्गत वितरित किए पट्टे

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने स्वामित्व योजना अंतर्गत संतलाल, विनोद कुमार, राजेश कुमार, स्नेहलता व कृष्णा को पट्टे वितरित किए तथा ओमप्रकाश व महावीर प्रसाद को निक्षय पोषण किट प्रदान किए। इससे पूर्व अतिथियों ने जनजातीय स्वत्रंतता सेनानियों के योगदान व सरकार के जनजातीय उत्थान के कार्यक्रमों पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर तथा राजीविका महिलाओं द्वारा लगाई गई आदि हाट का अवलोकन किया। इस दौरान महावीर पूनिया, ओमप्रकाश खीचड़, सुरेंद्र राठौड़, नीलम पूनिया, दलीप पूनिया, सुमन आर्य, गोपाल शर्मा, एसीईओ भागचंद खारिया, सांख्यिकी उपनिदेशक डॉ आरजी सेपट, राजीविका डीपीएम राजेंद्र शेखावत, भागीरथ, रविन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here