सुलताना थाने में नवांगतुक सीआई रविन्द्र कुमार का स्वागत किया

0
6

सुलताना । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया एवं सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र धनखड़ ने सुलताना पुलिस थाने में पहुंचकर नवांगतुक थानाधिकारी सीआई रविन्द्र कुमार का स्वागत किया और एसआई संतोष मील की विदाई दी गई। राष्ट्रीय जाट महासंघ के ब्लॉक प्रभारी राकेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाताराम धनखड़, ब्लॉक महासचिव पंच राजू लाम्बा एवं संयुक्त सचिव जगदीश लाम्बा ने इसी समय सुलताना थाने में पदोन्नत हुए अनिल कुमार, राजकुमार तथा कृष्णा कुमार केा हैड कांस्टेबल से एएसआई बनने तथा सत्यवीर कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रवक्ता बलबीर नेहरा ने किया। इस अवसर पर भुकाना के पूर्व सरपंच रणवीर सिंह डूडी, एडवोकेट सुरेन्द्र चनाना, पालाराम पदमपुरा ने भी स्वागत सम्मान किया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here