मारवाड़ी युवा मंच की ओर से एमपीएल लीग सीजन—1 होगा 17 दिसंबर से शुरू

0
8

छह टीमों के स्पॉन्शर्स ने खरीदे खिलाड़ी, सचिन पंसारी पर लगी सर्वाधिक बोली

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शहर में पहली बार मारवाड़ी प्रीमियर लीग सीजन—1 का आयोजन किय जा रहा है। जिसकी सारी तैयारियां कर ली गई है। वहीं मोदी वर्ल्ड स्कूल के नवरंग कलामंडपम में 130 खिलाड़ियों के बीच बोली लगी। इसमें सर्वाधिक 9.80 लाख की वर्चुअल मनी के साथ बेट्समैन सचिन पंसारी को मारवाड़ी रॉयल्स ने खरीदा। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सीए सौरभ रिंगसिया तथा कोषाध्यक्ष वैभव मोदी ने बताया कि झुंझुनूं शहर के हर उम्र के क्रिकेटरों को क्रिकेट के मैदान में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मारवाड़ी रॉयल्स, सूर्या स्टार्स, देव आर्मी, बाहुबली रेंजर्स, एमकेकेएम मास्टर्स तथा डीके सुपर किंग्स के नाम से छह टीमें बनाई गई है। इनमें अनिल राणासरिया, विनय सिंह शेखावत, गोपाल जालान, रविंद्र करणावत, सीए बृज शर्मा तथा दिलीप हंसासरिया क्रमश: इन टीमों के स्पॉन्शर है। इस लीग के लिए झुंझुनूं शहर के क्रिकेटरों से आवेदन लिए गए थे। करीब 130 क्रिकेटरों ने अपना आवेदन दिया था। इसमें से हर टीम के लिए 10—10 खिलाड़ी, यानि कि कुल 60 खिलाड़ियों का आक्शन करवाया गया। जिसमें सचिन पंसारी को सर्वाधिक 9.80 लाख रूपए की वर्चुअली मनी के साथ मारवाड़ी रॉयल्स ने खरीदा। वहीं छह टीम के कैप्टन, वाइस कैप्टन और एक खिलाड़ी को बिना कोई आक्शन के पहले ही स्पॉन्शर ने ले लिया था। इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक टीबड़ेवाल प्लाई एंड हार्डवेयर रहेंगे। तो वहीं सह प्रायोजक अप्सरा ज्वैलर्स, डेजर्ट चौपाटी बाय पुष्करजी तथा अभिनंदन है। आक्शन आशुतोष मोदी ने बड़े अच्छे ढंग से आईपीएल आक्शन की तर्ज पर करवाया। इस मौके पर संरक्षक डॉ. डीएन तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया, स्टेट जीएसटी के संयुक्त आयुक्त उमेश जालान, श्री गोपाल गौशाला के मंत्री नेमी अग्रवाल, मोदी वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. रविशंकर शर्मा, मुख्य प्रायोजक अनुराग टीबड़ा, स्पॉन्सर अनिल राणासरिया, तन्मय तुलस्यान, गोपाल जालान, सीए बृज शर्मा, रविंद्र करणावत के अलावा मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सीए सौरभ रिंगसिया, कोषाध्यक्ष वैभव मोदी, अंकित चुड़ैलेवाला, राहुल खंडेलिया, आकाश अग्रवाल, माधव तुलस्यान, हितेश पंसारी, मोहित अग्रवाल, सीए प्रशांत तुलस्यान, राघव टीबड़ा, अंकुर हलवाई, गोपाल आदि मौजूद थे। ये लीग 17 दिसंबर से शुरू होगी। जो 21 दिसंबर तक चलेगी। मैचों का शेड्यूल और टीमों की अधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

12 साल का गर्वित भी खेलेगा 53 साल के अभिषेक के साथ

छह की छह टीमों में उम्र की कोई सीमा नहीं रखी। लेकिन हर टीम में एक 38 साल से ज्यादा की उम्र का खिलाड़ी होना अनिवार्य किया गया है। इन दोनों ही फैसले से 12 साल का गर्वित कानोडिया अब डीके सुपर किंग्स में खेलेगा। जिसे 4.20 लाख की वर्चुअल मनी से खरीदा गया। तो वहीं सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी 53 साल के अभिषेक चौधरी होंगे। जो बाहुबली रेंजर्स की ओर से खेलेंगे। जिन्हें बेस प्राइज 10 हजार रूपए की वर्चुअल मनी से खरीदा गया है।

सचिन पंसारी पर लगी सबसे ज्यादा बोली

आक्शन में बेट्समैन 35 वर्षीय सचिन पंसारी पर सर्वाधिक 9.80 लाख वर्चुअली मनी के साथ मारवाड़ी रॉयल्स ने खरीदा। इसके अलावा 29 साल के बेट्समैन कल्पित जगनानी को डीके सुपर किंग्स ने 8 लाख, 22 साल के आल राउंडर सचिन सोनी को सूर्या स्टार्स ने 7 लाख, 26 साल आल राउंडर गणेश सैनी को एमकेकेएम मास्टर्स को 6.60 लाख, 43 साल के बेट्समैन योगेश खंडेलिया को देव आर्मी ने 6 लाख, 27 साल के आल राउंडर अपूर्व मान को सूर्या स्टार्स ने 5.20 लाख में खरीदा। वहीं 35 साल के आल राउंडर कमलेश शर्मा को बाहुबली रेंजर्स तथा 34 साल के आल राउंडर राहुल सैनी को एमकेकेएम मास्टर्स ने पांच—पांच लाख की वर्चुअल मनी के साथ खरीदा।

यश, माधव, अनूप, नितेश, मयंक और तन्मय को कप्तानी

छह टीमों के कैप्टन और वाइस कैप्टन टीमों के मालिकों ने तय कर लिए है। मारवाड़ी रॉयल्स की कप्तानी यश राणासरिया व वाइस कैप्टनशिप नितिश पंसारी को, सूर्या टायर्स में माधव खंडेलिया कप्तान और अंकुर हलवाई उप कप्तान, देव आर्मी में अनूप राणासरिया कप्तान तथा राघव टीबड़ेवाल उप कप्तान, बाहुबली रेंजर्स में नितेश अग्रवाल कप्तान तथा आशीष कानोडिया उप कप्तान, एमकेकेएम मास्टर्स में मयंक अग्रवाल कप्तान तथा पारस अग्रवाल उप कप्तान तथा डीके सुपर किंग्स में तन्मय तुलस्यान कप्तान तथा नरेश टीबड़ा उप कप्तान होंगे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here