11 किलो चांदी भेंट कर पूर्व में भी कर चुके हैं मां के मंदिर में सौंदर्यकरण में सहयोग
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
हनुमानगढ़ टाउन स्थित प्राचीन ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में आज हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष व जींद के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार मिड्ढा ने पहुंचकर मां भद्रकाली का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके आगमन पर मंदिर परिसर में धार्मिक वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर मां भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति के सदस्यों ने विधायक मिड्ढा का गर्मजोशी से स्वागत किया। पूजा-अर्चना पुजारी सुरेंद्र पुरी के सानिध्य में पूर्ण विधिवत व मंत्रोचारनो के साथ सम्पन्न करवाई, जिसमें विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक मिड्ढा ने पूरे श्रद्धाभाव से मां की आराधना की। समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. कृष्ण कुमार मिड्ढा का यह हनुमानगढ़ आगमन कोई पहला अवसर नहीं है। वे पूर्व में भी कई बार मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन हेतु पधार चुके हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने मंदिर के मूर्ति सौंदर्यकरण के लिए पूर्व में 11 किलो चांदी भेंट कर धार्मिक एवं सामाजिक योगदान का उदाहरण प्रस्तुत किया था। मां के प्रति उनकी यह श्रद्धा आज भी अडिग है, जो उनके हर दौरे में झलकती है। इस अवसर पर मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह शेखावत, केवल कृष्ण काठपाल, राजेश प्रेमजानी, सितेंद्र सिंह, करनैल सिंह, दीपक शर्मा, दलपत सिंह, पवन सरावगी, विनोद स्वामी और रोहित स्वामी ने विधायक डॉ. मिड्ढा का माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत- सम्मान किया। सभी सदस्यों ने मां भद्रकाली के चरणों में क्षेत्र की समृद्धि, सुख-शांति और कल्याण की कामना की। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही और वातावरण भक्ति एवं आस्था से सराबोर हो उठा। विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक मिड्ढा ने इस अवसर पर कहा कि मां भद्रकाली का आशीर्वाद उन्हें सदैव नई ऊर्जा और जनसेवा की प्रेरणा देता है। उन्होंने मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।













