देव दिवाली महोत्सव पर 1100 दीपों से जगमगाया धाम, भजन संध्या में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
चूरू। सवाई सागर बालाजी धाम में बुधवार देर शाम देव दिवाली महोत्सव के अवसर पर 26वां वार्षिकोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक हरलाल सहारण ने दीप प्रज्वलित कर किया।धाम के सोनू ओझा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में 1100 दीपक जलाकर पूरे धाम को प्रकाशमय कर दिया गया। मंदिर की भव्य सजावट ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।इससे पूर्व मंगलवार को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जबकि बुधवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में बालकनाथ, द्वारकानाथ, रमेश नाथ सहित स्थानीय कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियों से वातावरण को आल्हादित कर दिया।इस मौके पर विमल सारस्वत, नरेंद्र महर्षि, विनोद हारित, राजेश, सुरेंद्र शर्मा, गोपीराम शर्मा, किशन भाकर, पुजारी महेंद्र सारस्वत, विजय सारस्वत, गंगा बिशन चोटिया, अटल सारस्वत, सुरेंद्र चोटिया, जयप्रकाश दाधीच, गणेश शर्मा, गुड्डू सैनी, मनोज महर्षि, महेंद्र प्रजापत, नवरत्न नागवाण, लालचंद भगत, उषा सारस्वत, सरोज महर्षि, मोना महर्षि, कंचन व रानी सारस्वत सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।










