आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) जिला शाखा झुंझुनूं द्वारा बुधवार को चित्रकूट कॉलोनी रोड नंबर तीन स्थित नोबल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल परिसर में दीपावली स्नेह मिलन एवं नवगठित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भव्य रूप में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा, डॉ. नवीन कुमार मिश्र और डॉ. अश्विनी कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में संरक्षक डॉ. राजेंद्र कुमावत एवं संगठन सलाहकार डॉ. जगदीश चौधरी ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र कुमावत ने नवगठित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पश्चात दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिलेभर के सैंकड़ों आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी उत्साहपूर्वक शामिल होकर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित हुए सभी ने अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार झाझड़िया के साथ मिलकर संगठन की एकता के साथ आयुर्वेद चिकित्सा के विकास एवं प्रचार-प्रसार कर जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और मिलकर हर समस्या के समाधान के लिए एकजुट रहने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ. अशोक कुमार शर्मा अरड़ावतिया ने किया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here