
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर गुरु पर्व का भव्य और उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक निर्मल कलेर ने बताया कि इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन मूल्यों और आदर्शों को याद किया और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने सभी को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन हमें अन्याय के खिलाफ खड़े होने, सच्चाई के मार्ग पर चलने और सभी धर्मों का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए।” कार्यक्रम का आरंभ गुरु गोबिंद सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। विद्यार्थियों ने भक्तिपूर्ण माहौल में शबद कीर्तन प्रस्तुत किया। जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। गुरु जी के जीवन पर प्रकाश: स्कूल के शिक्षकों और कुछ छात्रों ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस, त्याग, और धर्म की रक्षा के लिए किए गए महान कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार गुरु जी ने खालसा पंथ की स्थापना करके लोगों को एकता और निडरता का पाठ सिखाया। कई छात्रों ने गुरु जी के उपदेशों पर आधारित प्रेरक भाषण और कविताएं प्रस्तुत की। जिन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेंद्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।











