
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान जागरूकता व शिशुओं में संक्रमण की रोकथाम अभियान के अंतर्गत स्वर्गीय निरंजनलाल केडिया परिवार के सौजन्य से सेठ भगवानदास खेतान अस्पताल झुंझुनूं के जनाना विंग परिसर में नवजात शिशुओं को आठ कपड़ों वाले 58 हाइजेनिक बेबी किट वितरण किए गए। उपस्थित डॉ. प्रियंका सेकसरिया ने प्रसूताओं को नवजात शिशुओं के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में श्यामसुंदर जालान, महेश कुमार मूंड, डॉ. एसएन शुक्ला, नागरमल जांगिड़, राजेंद्रप्रसाद जोशी, देवेंद्र कुमार गौड़, प्रदीप कुमार शुक्ला, सीताराम सैनी, प्रमोद कुमार शर्मा, सुमेरसिंह कर्णावत, सुभाषचंद्र जोशी एवं काफी संख्या में अस्पताल स्टाफ व वीर वीराएं मौजूद रहे। ज्ञात रहे केडिया परिवार द्वारा पिछले पांच वर्ष से हर माह की एक तारीख को बेबी किट वितरण किए जाते हैं।












