
चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सरदार एट 150 यूनिटी मार्च अभियान के तहत सूरजगढ़ रोड स्थित मधुसूदन फार्म हाउस पर भारत के लौह पुरुष, स्वतंत्र भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा, पिछड़ा आयोग के सदस्य पवन मावंडिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, अभियान जिला संयोजक सुभाष शर्मा, सह संयोजक फतेह सिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, बगड़ पालिकाध्यक्ष गोविंद सिंह शेखावत, पूर्व प्रधान सुनिता स्वामी एवं पूर्व चेयरमैन मधु शर्मा मंचासीन रहे। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, पवन मावंडिया, कैलाश मेघवाल, फतेह सिंह शेखावत आदि वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन, विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। जिला संयोजक सुभाष शर्मा ने यूनिटी मार्च अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत जिले की तीन विधानसभाओं में आठ से 10 किमी की पदयात्राएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल कॉलेजों में निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता, उनके जीवन पर प्रदर्शनी, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुरेश जलिंद्रा, पार्षद जगदीश प्राण, राकेश नायक, रजनीकांत मान, विनोद झाझड़िया, जिला भाजपा आईटी प्रकोष्ठ संयोजक चंद्रप्रकाश शुक्ला, बगड़ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, भाजपा जिला मंत्री रिशाल कंवर, राकेश पाटनिया, कैलाश अरड़ावतिया, अमीलाल कटकी, ओमप्रकाश सैनी, महेश शर्मा आजाद, शुभराम शर्मा, ओमप्रकाश अरड़ावतिया, अनिरुद्ध तामड़ायत, सुभाष स्वामी, अशोक झाझड़िया, नरेंद्र अरड़ावतिया, प्रमोद शर्मा, राजेंद्र शेखावत, अभिषेक शर्मा, राधेश्याम बसवाला, सुनिल गिरधर, फारुख नेता, मातुराम, सुभाष व्यास, सुरेंद्र राव, महावीर सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।













