चूरू पुलिस को मिली हाईटेक फॉरेंसिक मोबाइल वैन

0
22

अब घटनास्थल पर ही जुटाए जाएंगे साक्ष्य, तुरंत बनेगी रिपोर्ट

चूरू। अपराध जांच में नई तकनीकी बढ़त हासिल करते हुए चूरू जिला पुलिस को अब आधुनिक फॉरेंसिक मोबाइल वैन मिल गई है। यह अत्याधुनिक वैन अपराध जांच को तेज, सटीक और प्रोफेशनल बनाएगी। अब पुलिस को अपराध स्थल से सबूत एकत्रित करने और प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार करने में लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।फॉरेंसिक मोबाइल यूनिट प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि वैन में क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट, नारकोटिक्स टेस्ट किट, सैंपल प्रिजर्वेशन सिस्टम, लाइव डॉक्यूमेंटेशन कैमरा, फिंगरप्रिंट लिफ्टिंग सेट सहित कई हाईटेक उपकरण लगाए गए हैं। इनकी मदद से अब घटनास्थल पर ही तत्काल रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी, जिससे जांच की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी।कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले साक्ष्य संरक्षित रखने और लैब तक पहुंचाने में देरी के कारण जांच प्रभावित होती थी। लेकिन अब यह वैन मौके पर ही साक्ष्य सुरक्षित कर लेगी और अपराधियों तक पहुंचने का रास्ता और आसान बनेगा।अधिकारियों के अनुसार, इस हाईटेक फॉरेंसिक वैन से हत्या, चोरी, सड़क दुर्घटनाओं, साइबर अपराध और नशे से जुड़े मामलों की जांच में क्रांतिकारी सुधार देखने को मिलेगा।
फॉरेंसिक मोबाइल वैन में ऐसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, जिनसे पुलिस फायरिंग घटनाओं का परीक्षण, बुलेट हॉल एनालिसिस, फायरिंग रेंज टेस्ट, तथा नारकोटिक्स व आर्सन केसों की प्रारंभिक जांच मौके पर ही कर सकेगी।यह वैन चूरू पुलिस की जांच क्षमता को नई दिशा और गति देने जा रही है — जिससे अपराध जांच अब अधिक वैज्ञानिक और प्रमाणिक बनेगी।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here