अमृता हाट में हो रहा है परंपरागत खेलों का आयोजन

0
4

लोग उत्साह से ले रहे हैं भाग

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के शहीद परमवीर पीरूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चल रहे अमृता हाट में प्रति दिन परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा। इन खेलों में लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को नींबू रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभा प्रथम, संगीता द्वितीय एवं रतना लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला ने बताया कि मंगलवार शाम अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल को 11 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर इंदौरिया गुरुकुल, देरवाला को 7100 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जीबी मोदी स्कूल को 5100 ओर अन्य सभी विद्यालयों को पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए दिए गए। समारोह के अतिथि के रूप में प्यारेलाल ढूकिया, एटीओ प्रियंका लांबा, नेहरू युवा केंद्र से मधु यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझड़िया, विकास परियोजना अधिकारी अमिता गेट बाल, मनीराम मंडीवाल, पूजा, उषा कुलहरि, अमित इंदौरिया ममता, सुनिता, सौरव, मनोज, गोविन्द सैनी उपस्थित रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here