झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा मान्यवर कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित जनों ने कांशीराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश बजाड़, विशिष्ट अतिथि डॉ. जगदीश बरवड़, अतिथि महेंद्र सिंह चारावास तथा मुख्य वक्ता अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष रामानंद आर्य उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता रामानंद आर्य ने अपने संबोधन में कांशीराम साहब के जीवन संघर्ष, बहुजन समाज के उत्थान के लिए उनके तप, त्याग और नेतृत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कांशीराम ने समाज को यह दिशा दी कि जो बहुजन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। कार्यक्रम में मलसीसर तहसील अध्यक्ष योगेश टंडन, मंडावा तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा, अनुराग भारू मीडिया प्रभारी, शकील फौजी, कमलेश काला, सुभाष मारिगसर, एडवोकेट सीताराम सेवदा, पार्षद सुभाष बुंदेला, अमित सुजडौला, रामवीर, ओमप्रकाश किलानिया, बद्रीप्रसाद गौरा, शिवचंद, नवीन शोभा का बास, चंद्रभान आर्य, कन्हैयालाल, एमपी बौद्ध मांडासी, सुखवीर गर्वा, बृजमोहन तथा लीलाधर चौहान सहित अनेक बहुजन समाज कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने कांशीराम साहब के बताए मार्ग पर चलने और समाज में समानता एवं न्याय की स्थापना के लिए संकल्प लिया।