विपरित परिस्थितियों में बचाई कई लोगों की जान, प्रदेशभर में गर्व की लहर
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विंग कमांडर दुष्यंत सिंह को भारतीय वायु सेना अध्यक्ष द्वारा विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें विपरित परिस्थितियों में हैलिकॉप्टर संचालन करते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना अनेक लोगों की जान बचाने के असाधारण साहस और सेवा भाव के लिए दिया गया है। विंग कमांडर दुष्यंत सिंह के इस वीरतापूर्ण कार्य पर पूरे प्रदेश में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने अपने कर्तव्यनिष्ठा, वीरता और मानवता के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए न केवल भारतीय वायु सेना का गौरव बढ़ाया, बल्कि राजस्थान और समाज का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर नगर पालिका बगड़ के पार्षद अजय सिंह शेखावत की अगुवाई में विंग कमांडर दुष्यंत सिंह के मामा वरिष्ठ ईएनटी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक व पूर्व विधायक डॉ. मूलसिंह शेखावत को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि पर बधाई दी। इसक दौरान पूर्व पार्षद बाबूलाल सैनी, नथमल, मानसिंह बगड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विंग कमांडर दुष्यंत सिंह को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अजय सिंह शेखावत ने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का दिन है। विंग कमांडर दुष्यंत सिंह ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई। यह साहसिक कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। चुरू जिले के लाल के लिए यह सम्मान एक बड़ी उपलब्धि है। जिसने पूरे प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।