झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विकास डारा को सहायक लेखाधिकारी राजपत्रित के पद पर पदोन्नति मिलने पर कलेक्ट्रेट में सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान रामसिंह पूनियां वरिष्ठ निजी सचिव, राकेश पूनियां कार्यालय अधीक्षक, सुरेंद्र फौजी जिलाध्यक्ष मंत्रालयिक कर्मचारी संघ आदि द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया किया गया। उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा विकास डारा को पदोन्नति की बधाइयां दी गई। दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर विकास डारा ने कहा कि उनके द्वारा नई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया जाएगा और राज्य सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करूंगा।