चिड़ावा। 69वीं राज्य स्तरीय 17—19 बालक-बालिका राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2025-26 एल. सोल्जर्स पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल मेड़ता रोड देबोक उदयपुर में हुई। डालमिया विद्या मंदिर के छात्र सचिन पचार ने 69वीं राज्य स्तरीय 17 आयु वर्ग राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर रजत पदक प्राप्त किया तथा राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय परिवार में इस उपलब्धि से अपार उत्साह और गर्व का वातावरण है। विद्यालय अध्यक्ष पराग डालमिया ने कहा कि सचिन ने अपनी मेहनत, एकाग्रता और समर्पण से यह गौरव हासिल किया है। यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य शक्ति सिंह ने कहा कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। सचिन की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। प्राथमिक विभाग इंचार्ज नमिता चौधरी ने कहा कि सफलता उसी को प्राप्त होती है जो निरंतर परिश्रम करता है। सचिन ने यह सिद्ध कर दिखाया है। पीटीआई राजेश सैनी और अनिल कुल्हार ने कहा कि सचिन का आत्मविश्वास, लगन और अनुशासन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। डालमिया विद्या मंदिर परिवार के साथ उनके पिता वीरेंद्र पचार एवं उनके परिवार जनों ने सचिन पचार को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण में खुशी की लहर छा गई।