ग्राम पंचायत थैलासर व खांसोली में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित
चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार चल रहे ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायत खांसोली व थैलासर में शिविर आयोजित किये गये और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। विधायक हरलाल सहारण ने शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खांसोली में लगे शिविर में गांव रामसरा में 50 वर्षों से निवास कर रहे बजरंग को विधायक हरलाल सहारण ने पट्टा देकर राहत प्रदान की। उल्लेखनीय है कि बजरंग पिछले 50 वर्षों से पट्टे के लिये परेशान हो रहा था, सरकारी कार्यों में इनको परेशानी हो रही थी। अब भारत सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के कब्जे सुदा भूमि के अंतर्गत आबादी भूमि का हक दिया गया। इस योजना में पहले इनके पास जमीन का कोई अधिकारिक दस्तावेज नहीं था, जिससे उन्हें बैंक लोन में भी परेशानी हो रही थी। पट्टा पाकर लाभार्थी के चेहरे पर खुशी छा गई। शिविर में पट्टा वितरण, भूमि खाता विभाजन, पशु बीमा, शुद्धिकरण व अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि सरकार आपके द्वार आई है और बचे हुए पूरे कार्य एक ही जगह पर हो रहे हैं। ग्रामीणों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक गोरा, जिला मंत्री दिनदयाल सैनी, सरपंच तीजा देवी, सुनील ढ़ाका, सहायक ग्राम विकास अधिकारी सोहन लाल धायल, ग्राम विकास अधिकारी बीरबल धारीवाल, कमल रामसरा, उप सरंपच प्यारेलाल दईया सहित अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति