चूरू में दिशा की सबसे लंबी मैराथन बैठक, सांसद राहुल कस्वा की अध्यक्षता में 10 घंटे तक चला मंथन

0
82

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई व्यापक चर्चा

चूरू। जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मैराथन बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और रात करीब नौ बजे तक चली, जो अब तक की सबसे लंबी दिशा बैठक बताई जा रही है। बैठक की अध्यक्षता सांसद राहुल कस्वा ने की। बैठक में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, सादुलपुर विधायक मनोज नांगली, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, सीईओ श्वेता कोचर सहित कई जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मनरेगा कार्यों की स्थिति, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, आरओबी और आरओयूबी निर्माण, जर्जर स्कूल भवनों की स्थिति, कृषि योजनाएं एवं झिंगा पालन, किसानों को प्रोत्साहन आदि प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने सुजानगढ़ और बीदासर क्षेत्र की समस्याओं को उठाया, वहीं सादुलपुर विधायक मनोज नांगली ने खाद्य बीज में धांधली रोकने और समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण की मांग की।बैठक के दौरान सांसद राहुल कस्वा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने नाराजगी जताई कि कई विभागों ने योजनाओं के तहत आए बजट का सही उपयोग नहीं किया है।उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार की कमी के कारण कई योजनाएं दम तोड़ रही हैं। साथ ही, एनएचआई पर 2 करोड़ के टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की।सांसद ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अत्यधिक परीक्षाओं के कारण स्कूलों की नियमित पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिससे नामांकन दर घट रही है। उन्होंने राजकीय भरतिया अस्पताल में जांच समय बढ़ाकर शाम 3 बजे तक करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here