प्रभात फेरी से गूंजा नगर, रक्तदान शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, आदि योगी की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
चूरू। स्थानीय अग्रसेन नगर में अग्रवाल समाज की ओर से चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी से नगर का वातावरण आध्यात्मिक हो गया, इससे सामाजिक एकता का संदेश दिया गया। यह प्रभात फेरी अग्रसेन भवन से रवाना होकर गढ़ चौहाहा, श्रीब्रम्हा मंदिर, लाल घंटाघर, स्टेशन रोड़, नई सड़क, सुभाष चौक, सफेद घंटाघर होते हुए बाईक रैली के साथ मुख्य मार्गों से होते हुये वापस अग्रसेन भवन पहुंची। रैली का जगह-जगह समाज बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रातः 9 बजे वरिष्ठ अग्रबंधु जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अग्र वंदना व महाराजा अग्रसेन की आरती की गई। इस दौरान विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के युवाओं और प्रबुद्धजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में 70 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं सोमवार शाम भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धा, उल्लास और संस्कृति का संगम देखा गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। शोभायात्रा में आदि योगी की झांकी ने उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। शोभायात्रा में पंजाब के बैंड-बाजे के कलाकारों ने अनूठी प्रस्तुतियां दी। शोभायात्रा दादाबाड़ी से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुये अग्रसेन भवन पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष उपस्थित थे।