झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
उदावास निवासी सोनम ढेवा पुत्री रामपाल ढेवा ने आरपीएससी की ओर से जारी कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य परिणाम में गणित विषय में सफलता प्राप्त कर समाज और गांव का नाम रोशन किया है। सोनम ढेवा की सफलता पर चाचा संजू ढेवा समेत अन्य परिजनों ने खुशी मनाई।