झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रवेशित विद्यार्थियों का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर मंजू चौधरी ने करते हुए स्वयंसेवकों को टीम भावना से सामुदायिक कार्य करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. शशिप्रकाश अहलावत ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के रूप में विद्यार्थी सामाजिक रूप से कार्य कर व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास मील ने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा दी। इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार ने वार्षिक कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. हरिराम आलड़िया, जीएल डिग्रवाल एवं अन्य संकाय सदस्य और नवप्रवेशित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।