शुक्रवार को अग्र ध्वजारोहण से होगा आगाज, होंगे विभिन्न कार्यक्रम, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग सहित विशिष्ट अतिथि पधारेंगे मुख्य समारोह में

झुंझुनूं।अजीत जांगिड़
अग्रवाल समाज समिति द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में 19 से 22 सितंबर, 2025 तक चार दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष श्री गणेश कुमार हलवाई ने शेखावाटी परमवीर से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार 19 सितंबर को अग्रसेन भवन में सुबह 8 बजे अग्रध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन से महोत्सव का आगाज होगा। इसके बाद जे. जे. टी. यूनिवर्सिटी में सुबह 9 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता होगी जिसके प्रायोजक स्वर्गीय नरोत्तमलाल जालान परिवार हैं। इस प्रतियोगिता के संयोजक श्री आशीष कानोड़िया एवं सह संयोजक श्री अनूप राणासरिया को बनाया गया है। इसी दिन शाम चार बजे एस. एस. मोदी विद्या विहार स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसका प्रायोजक एस. एस. मोदी विद्या विहार स्कूल है। इस प्रतियोगिता का संयोजक श्री राघव टीबड़ेवाल एवं सह संयोजक श्री विकास तुलस्यान को बनाया गया है। उन्होंने ने बताया कि 20 सितंबर को अग्रसेन भवन में दोपहर एक से डेढ़ बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए सिल्वर कॉइन डेकोरेशन प्रतियोगिता होगी, जिसके प्रायोजक अरुण एण्ड कंपनी है। इस प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती सरिता सिंघानिया तथा सह संयोजक श्रीमती रेखा बिसाऊवाला को बनाया गया है। इसके बाद दोपहर डेढ़ से दो बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए फलाहारी थाली प्रतियोगिता होगी। इसके प्रायोजक श्री रामचंद्र मोदी होंगे। इस प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती नीतू अग्रवाल एवं सह संयोजक डॉ. सपना अग्रवाल होंगी।इसके बाद दोपहर दो से ढाई बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए मिरर डेकोरेशन प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक श्री सुनील अग्रवाल, अप्सरा ज्वैलर्स होंगे, जबकि श्रीमती श्रुति मोदी संयोजक एवं श्रीमती सुप्रिया जालान को सह संयोजक बना गया है।इसके बाद दोपहर दो से ढाई बजे तक बालक एवं बालिकाओं के लिए अनुलेख प्रतियोगिता होगी, जिसके प्रायोजक श्री बालकिशन केडिया, जय अम्बे टायर्स होंगे। इस प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती निर्मला ढंढारिया एवं सह संयोजक डॉ. ममता जालान होंगी। इसके बाद अपराह्न तीन से साढ़े तीन बजे तक बालक एवं बालिकाओं के लिए लघु नाटिका प्रतियोगिता होगी, जिसके प्रायोजक श्रवण गोयनका, गोयनका आईस फैक्ट्री होंगे। इस प्रतियोगिता की मुख्य संयोजक श्रीमती सपना राणासरिया, संयोजक श्रीमती संगीता गुप्ता एवं सह संयोजक श्रीमती उषा केडिया होंगी।इसके बाद अपराह्न साढ़े तीन से शाम चार बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए फूल गैदरिंग गेम्स प्रतियोगिता होगी, जिसके प्रायोजक श्री हनुमान बक्स केशरदेव तुलस्यान श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान होंगे। इस प्रतियोगिता की मुख्य संयोजक श्रीमती उषा केडिया, संयोजक श्रीमती संगीता गुप्ता एवं सह संयोजक श्रीमती नीतू अग्रवाल होंगी।समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार हलवाई ने बताया कि इसी दिन शाम सात बजे से प्रश्न मंच का रोचक कार्यक्रम होगा, जिसके प्रायोजक श्री राजकुमार सिंघानिया एवं श्री विनोद कुमार सिंघानिया फर्म श्री श्याम टेक्सटाइल्स होंगे। इस प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक श्री दीपक अग्रवाल, संयोजक श्री आशीष जालान एवं सह संयोजक श्री अनमोल मोदी होंगे। कार्यक्रम के अंत में श्री श्याम सुंदर पंसारी, मुंबई की ओर से अग्र प्रसाद आयोजित होगा, जिसके संयोजक श्री विनोद कुमार सिंघानिया एवं सह संयोजक श्री दिनेशचंद्र अग्रवाल होंगे।उन्होंने बताया कि अगले दिन 21 सितंबर को अग्रसेन भवन के पास स्थित मुकुंद सेवा सदन में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक श्री अग्रसेन मेला फन फेयर आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रायोजक श्रीमती तारामणि देवी परमेश्वरलाल हलवाई परिवार एवं सेलिब्रेशन, जयपुर होंगे। इस मेले में तरह-तरह के पकवानों एवं फन गेम्स के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। इस मेले के मुख्य संयोजक सीए लोकेश अग्रवाल, संयोजक श्रीमती रंजना मित्तल एवं सह संयोजक श्री योगेश गुप्ता होंगे।इसके अगले दिन 22 सितंबर को शाम छह बजे से महाराजा अग्रसेन जयंती का मुख्य समारोह में आयोजित किया जाएगा, जिसके प्रायोजक श्री दिलीप हंसासरिया होंगे।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री राकेश गुप्ता चिड़वावाला, संयोजक श्री सुमित गाड़िया एवं सह संयोजक श्री योगेश हंसासरिया होंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के मुख्य आतिथ्य, श्री सुनील टीबड़ेवाल, मुंबई की अध्यक्षता तथा श्री गोपीचंद गाड़िया झुंझुनूं, श्री श्याम सुंदर पंसारी मुंबई एवं श्री ओमप्रकाश केजड़ीवाल, जयपुर के अति विशिष्ट आतिथ्य में तथा श्री शशिकांत पंसारी, झुंझुनूं एवं श्री दिलीप हंसासरिया, झुंझुनूं के विशिष्ट आतिथ्य में समाज में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली विभूतियों, मेधावी विद्यार्थियों एवं विभिन्न शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले युवक व युवतियों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्री सुनील टीबड़ेवाल, मुंबई होंगे जबकि इसके मुख्य संयोजक श्री वैभव मोदी, संयोजक सीए जिम्मी मोदी एवं सह संयोजक श्री नितिन गुप्ता होंगे। इस दौरान विभिन्न मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी, जिसके प्रायोजक स्वर्गीय श्रीमती द्रौपदी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मनोहरलाल पंसारी के सुपुत्र श्री पवन कुमार एवं श्री शशिकांत पंसारी होंगे तथा इसके मुख्य संयोजक श्री दीपक केडिया, संयोजक श्री तन्मय तुलस्यान एवं सह संयोजक श्री कमलकांत केडिया होंगे। इसके बादअंत में श्री गोपीचंद गाड़िया परिवार की ओर से अग्र प्रसाद का आयोजन होगा, जिसके संयोजक श्री दिनेशचंद्र अग्रवाल एवं सह संयोजक श्री विनोद कुमार सिंघानिया होंगे। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक अश्विनी अग्रवाल होंगे।











