10 मीटर राइफल स्पर्धा में कनिष्क शर्मा, देवेन स्वामी और नितिन कुमार थालोड़ को सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज के रूप में किया सम्मानित, 69वीं जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित
चूरू। वॉरियर शूटिंग रेंज में आर्य पब्लिक स्कूल चूरू की ओर से आयोजित 69वीं जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन बुधवार को समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अति. जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) रामूराम बुंदेला ने की। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम महाविद्यालय के व्यवस्थापक ईष्वर सिंह राठौड़ थे। विषिष्ट अतिथि एडवोकेट रामेष्वर प्रजापति व नरेंद्र सिंह थे। विद्यालय के निदेषक कन्हैया लाल प्रजापत व कोच पूरण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में 10 मीटर राइफल स्पर्धा में देवेन स्वामी, नितिन कुमार थालोड़ और कनिष्क शर्मा को सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज के रूप में सम्मानित किया गया। वहीं प्रिंस शेखावत, रोहन सिंह राठौड़, निशा, जिज्ञासा दाधीच, तरुण प्रजापत, लक्ष्यवर्धन सिंह, मंजिल, रिंकू, नरेंद्र सिंह और कुलदीप ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में चूरू का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ईष्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि विद्यार्थी एक लक्ष्य निर्धारित कर गंतव्य की ओर बढ़े, सफलता आपके कदम चूमेगी। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित स्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर कोच प्रदीप सिंह, उप प्रधानाचार्य सुनीता प्रजापत, बजरंग मीना, गौतम सुलोचना, बबीता, कमल सेन, पवन, युवराज बुद्धि प्रकाश प्रजापत आदि ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई।













