
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विजयहिंदवाणी के सानिध्य में संचालित राष्ट्रव्यापी महाअभियान ऑपरेशन विजयहिन्द- 7500 के अंतर्गत सेवा दिवस एवं स्वर्गीय मदनसिंह झाझड़िया की चतुर्थ पुण्यतिथि पर मेरा युवा भारत, रॉयल इंडियन ह्यूमन सोसाइटी जालिमपुरा एवं युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान के सौजन्य से जिला मुख्यालय के राजकीय भगवानदास अस्पताल ब्लड बैंक परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। महाअभियान एवं कार्यक्रम संयोजक नेशनल यूथ आइकॉन वकील विजयहिंद जालिमपुरा ने बताया कि जरूरतमंदों, अभावग्रस्त एवं सड़क दुर्घटनाग्रस्त पीड़ितों को रक्त आपूर्ति के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, विधायक राजेंद्र भांबू, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, उदयपुरवाटी पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह, पार्षद अजय चाहर, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह मांठ, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, अल्पसंख्यक अधिकारी नेहा झाझड़िया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चौबदार और पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने बताया कि रक्तदान ऐसा महादान है जो किसी की जान बचाता है और सेवा दिवस पर ऐसा परमार्थ का कार्य बड़ा सराहनीय एवं अनुकरणीय है। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के दिशानिर्देशानुसार सेवा पखवाड़े में आगामी दो अक्टूबर तक अनवरत रक्तदान, चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान ओर श्रमदान के कार्य किए जाएंगे। शिविर में 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें नवीन कालेर, राजेश महला, अंकित, शैलेश वर्मा, भूपेंद्र कालेर, आशीष कालेर, विकास जांगिड़, राजेश जानूं, सुनिल भामरवासी, राहुल भाटिया, सुनील नेहरा, राजवीर ढाका, नरेंद्र, विवेक नूनियां, भैरोंसिंह शेखावत, साकेत दूलड़, इमरान, खादिम,आनंद लूनिया, अमन झाझड़िया, अनिल बुगलिया, रौनक बुगालिया ने उत्कृष्ट सेवा प्रदान की। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीडीके ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहित किया।











