देशभर के 45 सरपंचों के साथ पंचायतों की भूमिका पर होगा विचार-विमर्श
सुजानगढ़।राजस्थान की एकमात्र पंचायत प्रशासक श्रीमती सविता राठी दिल्ली में आयोजित हो रहे ‘सरपंच संवाद राष्ट्रीय गुणवत्ता सम्मेलन’ में भाग लेंगी। यह सम्मेलन भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से 14 एवं 15 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है।सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल उपस्थित रहेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायती राज विभाग के सचिव IAS विवेक भारद्वाज तथा स्वच्छता एवं पहल विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के सचिव IAS अशोक मीणा भी मौजूद रहेंगे।सम्मेलन में देशभर से चयनित 45 सरपंच भाग ले रहे हैं। इन्हें विभिन्न विषयगत समूहों के आधार पर नामित किया गया है, ताकि सभी क्षेत्रों और मुद्दों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जा सके। चर्चा में स्वच्छ एवं सुजल पंचायत, नारी–बाल मित्र पंचायत, सुशासित पंचायत, समृद्ध एवं सुरक्षित पंचायत, स्वास्थ्य सम्पन्न पंचायत प्रमुख विषयों में शामिल हैं।सम्मेलन का उद्देश्य यह विचार करना है कि पंचायती राज संस्थाएं “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य को प्राप्त करने में किस प्रकार से योगदान कर सकती हैं।श्रीमती सविता राठी ने इस अवसर को ग्रामीण नेतृत्व का उत्सव बताते हुए कहा कि यह मंच भविष्य के ग्रामीण विकास संकेतकों को रेखांकित करने में सहायक होगा।