खिरोड़ । टोडपुरा के बड़ा जोहड़ में स्थित संत शिरोमणी लिखमीदास महाराज के निर्माणाधीन मंदिर परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन शुक्रवार को रात्रि में संगीतमय भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी चेयरमैन रामनिवास सैनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नवल सैनी ने की। कार्यक्रम में दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सैनी समाज के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. श्रवण सैनी व अध्यक्षता सहदेव सैनी ने की। आयोजक संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज विकास सेवा संस्था समिति द्वारा साफा, पुष्प माला व दुपट्टा पहनाकर अतिथियों का स्वागत क़िया। मंदिर में दिनभर भंडारे का आयोजन मनोहरलाल सैनी व गोविंदराम सैनी के द्वारा किया गया। जिसमें कई श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में भजनों की रसगंगा किशोर कुमार मीणा व अशोक सैनी के द्वारा प्रस्तुति दी गई। चिराना बावनी में बन रहे संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज के मंदिर में दानदाताओं ने लाखों रुपयों का आर्थिक सहयोग भी दिया। समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल फौजी ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र सैनी टोडपुरा ने किया। टीम बीआर म्यूजिक चिराना के सिंगर बलबीर चिराना व मनोज सैनी ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। गोठड़ा पुलिस जाब्ता तैनात रहा। इस मौके पर मंदिर कमेटी के डॉ. अशोक सैनी, डॉ. महेश सैनी, द्वारकाप्रसाद सैनी, प्रभातीलाल सैनी, पूर्व सरपंच पंकज मीणा, राजकिशोर सैनी, डॉ. राजेंद्र कुमावत, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, सुरेंद्र सैनी, वेदप्रकाश सैनी, श्रीराम आड़तिया, विनोद सैनी, बाबूलाल सैनी, ओमप्रकाश, हरिराम सैनी, चौथूराम सैनी, सांवरमल सैनी, नवरंगलाल सहित कई लोग मौजूद रहे।