कोतवाली पुलिस ने की स्मार्ट पुलिसिंग, प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रेम में फंसे प्रेमी—प्रेमिका किसी भी हद तक जा सकते है। लेकिन कई बार रास्ता अपराध का अपना लिया जाता है। जिसके कारण दूसरे को फंसाने के चक्कर में खुद प्रेमी—प्रेमिका ही फंस जाते है। ऐसा ही वाक्या हुआ है झुंझुनूं में। जहां पर प्यार में रोड़ा बने देवर को फंसाने के लिए रचे गए चक्रव्यूह में खुद प्रेमी और प्रेमिका फंस गए और पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आई बगड़ की रहने वाली संपत्ति मेघवाल। जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने देवर को ही जेल पहुंचाने के लिए प्लान बनाया। लेकिन खुद और उसका प्रेमी, दोनों इस प्लान में खुद फंस गए। सिटी सीओ वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार रात को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के इंदिरा नगर में एक निजी अस्पताल में झुंझुनूं जिले में कार्यरत ग्रामसेवक गाड़ी लेकर आया है। जिसकी ड्राइवर सीट के नीचे अफीम है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। ग्रामसेवक की गाड़ी से 324 ग्राम के करीब अफीम भी बरामद कर ली। लेकिन जब ग्रामसेवक से पूछताछ की तो उसने पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर की और पूरे आत्मविश्वास से पुलिस के हर सवाल का जवाब दिया। इसके बाद पुलिस की जांच दूसरी दिशा में गई और सूचना देने वाले को दबोचा। जिससे पूछताछ की तो उसने सारा गुनाह कबूल लिया। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि प्रेमिका संपत्ति मेघवाल बगड़ में रहती है। जिसका पति फौज में है। उसका प्रेम प्रसंग खुडाना निवासी जितेंद्र मीणा के साथ कई सालों से चल रहा था। जिसके बारे में संपत्ति के ससुराल वालों को भी पता था। कई बार इसे लेकर घर में झगड़ा भी हो गया। संपत्ति और जितेंद्र अपने प्यार में सबसे बड़ा रोड़ा देवर को मान रहे थे। इसलिए इसे सबक सिखाने के अलावा जेल भेजने के लिए जितेंद्र ने संपत्ति को अफीम लाकर दिया। जिसे संपत्ति ने अपने देवर की गाड़ी में रख दिया और बाद में पुलिस का मुखबिर बनकर जितेंद्र ने ही पुलिस को फोन कर दिया। लेकिन पुलिस जांच में जुटी तो असली मामला सामने आया।
साला बीमार था, साथ आ गई भाभी भी
जानकारी में यह भी सामने आया है कि दरअसल ग्रामसेवक का साला भी बीमार था। जो कई दिनों तक झुंझुनूं के निजी अस्पताल में भर्ती था। जिसका चैकअप कराने के लिए शनिवार को ग्रामसेवक आ रहा था तो उसकी भाभी संपत्ति भी अपनी आंख का चैकअप कराने के बहाने से अपने देवर के साथ आ गई। इसी दौरान उसने गाड़ी में अफीम रख दिया और फिर चली गई। जिसका आभास देवर को नहीं हुआ। लेकिन जब पुलिस कार्रवाई हुई और पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पूरी कहानी सामने आई। प्यार में अंधी हो चुकी शादीशुदा संपत्ति मेघवाल और उसके प्रेमी जितेंद्र मीणा ने यह सारा प्लान तैयार किया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि जितेंद्र मीणा ही अफीम खरीदकर लाया। अब पुलिस इस मामले में अलग—अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने महिला और जितेंद्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है। एसपी ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और इसकी गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों ने कानून को धोखा देने के साथ-साथ एक निर्दोष व्यक्ति को फंसाने का प्रयास किया है, जो एक गंभीर अपराध है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।