बारिश से गिरी छत, बड़ा हादसा टला

0
17

वार्ड पार्षद और पूर्व सभापति ने किया मौके का दौरा

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
वार्ड नंबर 15 भट्टा कॉलोनी में रविवार देर रात हुई बारिश से एक गरीब विधवा महिला संतरो देवी के घर का पक्का कमरा ढह गया। छत गिरने से मकान को भारी नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल गए और कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, संतरो देवी बीपीएल श्रेणी से जुड़ा गरीब परिवार है। रात करीब 1:00 बजे अचानक तेज बारिश के चलते उनके मकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद परिवार दहशत में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद नगीना बाई और पूर्व सभापति सुमित रणवा मौके पर पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने संतरों देवी और उनके परिवार से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी तथा ढहे हुए घर का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड पार्षद नगीना बाई ने बताया कि गरीब विधवा परिवार की छत गिरना बेहद दुखद है। बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं आम नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी करती हैं। वहीं, पूर्व सभापति सुमित रणवा ने उपखंड अधिकारी से बात कर तुरंत घर का सर्वे करवाने और परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द प्रभावित परिवार की मदद करनी चाहिए, ताकि वह पुनः अपने घर का निर्माण कर सके और सुरक्षित जीवनयापन कर सके।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here