चूरू। सुजानगढ़ नगरपरिषद आपदा राहत को लेकर निरंतर मुस्तैदी से काम कर रही है। नगरपरिषद द्वारा जल भराव से प्रभावित लोगों के लिए समुचित प्रबंधन व तैयारियां की जा रही हैं। नगरपरिषद की ओर से संचालित श्रीअन्नपूर्णा रसोईयों में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई हैं। आयुक्त मगराज डूडी ने बताया कि सुजानगढ़ नगरपरिषद क्षेत्र में संचालित समस्त रसोईयों को सवेरे 08 बजे से रात्रि 10 बजे खुला रखने व गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ इन रसोईयों पर कोई भी व्यक्ति अपनी इंट्री करवाकर नि:शुल्क भोजन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ नगरपरिषद में 09 श्रीअन्नपूर्णा रसोईयां संचालित हैं। सुजानगढ़ नगरपरिषद मुख्यालय पर लाडनूं चुंगी नाका के पास रैन बसेरा, उपखंड अधिकारी कार्यालय के पीछे नूर नगर, बाईपास रोड़ रेल्वे फाटक नंबर 04 के सामने, गांधी चौक पुराना नगरपरिषद भवन, पुराना बस स्टैण्ड के पास विश्रामालय, राजकीय बगड़िया अस्पताल की कैंटीन, नाथो तालाब के पास कैलाश शर्मा की दुकानों में, जाट छात्रावास के सामने तथा सालासर रोड़ भोजलाई चौक पर श्रीअन्नपूर्णा रसोईयां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसी के साथ पानी भराव वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्धता हेतु कमेटी गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च