चूरू। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मुनीमजी की ढ़ाणी स्थित घड़वा जोहड़ गोगामेड़ी में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोनासर झुंझुनूं के अभयनाथ महाराज, झारिया धाम के आकाश नाथ महाराज, मुरलीपुरा जयपुर के निवृत्ति नाथ महाराज व चूरू के सोनू हारित ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभयनाथ महाराज ने आरती उतारूं म्हारा अलखजती…, आकाश नाथ महाराज ने जड़ चेतन के माली व सांसों का क्या भरोसा…..जैसे आकर्षक भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित स्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने देर रात तक भजनों का आनंद लिया। भगत धर्मपाल सैनी ने साधु संतों व आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। सोमवार को गोगामेडी परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें ऊंट घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेले में सहजूसर, ढ़ाणी मुनीम जी, घंटेल, सहित आसपास के गांवों के गोगा भक्तों ने गोगामेड़ी पहुंचकर निशानों की धोक लगाई।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च