भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने की जनसुनवाई, जनता की सुनीं समस्याएं

0
17

तारानगर में निज निवास पर आमजन से हुए रूबरू, समाधान का दिया भरोसा

तारानगर। तारानगर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने सोमवार को अपने निज निवास पर जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी विभिन्न समस्याएं सुनीं।जनसुनवाई में उपस्थित लोगों ने पानी की किल्लत, बिजली कटौती, जलभराव, आपसी विवाद जैसी समस्याओं को जांगिड़ के समक्ष रखा। समस्याएं सुनने के बाद राकेश जांगिड़ ने कहा कि वे हरसंभव प्रयास कर इनका समाधान करवाएंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में वे तारानगर क्षेत्र की सेवा के लिए भाजपा टीम के साथ कृतसंकल्पित हैं।इस अवसर पर तारासिंह राठौड़, मोहरसिंह राठौड़, कप्तान करणीसिंह, रणजीतसिंह तंवर, पप्पूसिंह राठौड़, पार्षद नरेश सैनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here