ढूकिया हॉस्पिटल में मा योजना में मिले केसलेश उपचार से बची नरेंद्र की जान

0
19

बाइक एक्सीडेंट होने से सिर में लगी थी चोट, बीडीके अस्पताल से हुआ था जयपुर रैफर

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नरेंद्र को बाइक एक्सीडेंट में सिर में लगी चोट से बने खून के क्लाट को ऑपरेशन से ठीक कर ढूकिया हॉस्पिटल के न्यूरो विशेषज्ञ और उनकी टीम ने बिना पैसे खर्च के नरेंद्र की जान बचाई। वाहिदपुरा निवासी दिलीप सिंह का पुत्र नरेंद्र सिंह 18 अगस्त को अपने काम से बाइक से लुमास जा रहा था कि सामने से किसी वाहन ने नरेंद्र को टक्कर मार दी। दुर्घटना में नरेंद्र के सिर में चोट लगी तो बल्ड का क्लाट बन गया और नरेंद्र बेहोश हो गया। नरेंद्र के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि वो एक्सीडेंट के बाद तुरंत नरेंद्र को बीडीके अस्पताल लेकर गए। यहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद जयपुर रेफर कर दिया तो मैंने जानकारों से बात कर पूछा कि झुंझुनूं में कहीं और ईलाज संभव है तो बताए। ताकि उन्हें जयपुर नहीं जाना पड़े और सही वक़्त ईलाज मिल सके। एक जानकार ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन डॉ. नितिन चौधरी फुल टाइम हॉस्पिटल में ही रहते हैं। उनसे राय ली जाए, तो मैं ढूकिया हॉस्पिटल आया और डॉ. नितिन चौधरी से मिला। डॉ. नितिन चौधरी ने नरेंद्र की रिपोर्ट देखकर मुझे पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि नरेंद्र का ईलाज ढूकिया हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद संभव है। दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि आपका ईलाज मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में कैशलैस हो जाएगा। जिसमें आपका एक पैसा भी नहीं लगेगा। यह बात सुन मुझे राहत मिली और पूरा विश्वास हो गया कि बेटे का ईलाज यहां संभव है। यही करवाना है। 18 अगस्त को भर्ती के बाद रात को अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. नितिन चौधरी व उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया। दिलीप सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के बाद नरेंद्र को होश आ गया हमें बहुत खुशी हुई। अब नरेंद्र बिल्कुल स्वस्थ हैं। 23 अगस्त शनिवार को पूरी तरह स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. नितिन चौधरी ने बताया कि एक्सीडेंट केस में सिर में लगी चोट खतरनाक साबित हो सकती हैं। इससे घायल व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। कोमा में जा सकता है, बेहोश हो सकता। खून का थका जमने पर भविष्य में भी कई परेशानी कर सकता है। सिर की चोट में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए यह न्यूरो सर्जन को ही दिखानी चाहिए। ढूकिया हॉस्पिटल में 24 घंटे सातों दिन न्यूरो सर्जन की सेवाएं उपलब्ध हैं। साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, आरजीएचएस, ईसीएचएस योजनाओं में कैशलेश ऑपरेशन व संपूर्ण ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे न्यूरो एवं स्पाइन रोग, गुर्दा व मूत्र रोग रोग, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, अस्थमा रोग, सर्जरी विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं उपलब्ध है। ढूकिया हॉस्पिटल में ईसीएचएस, आरजीएचएस, ईएसआईसी, चिरंजीवी (मा योजना) सभी विभागों में ईलाज व ऑपरेशन निशुल्क किए जाते है व ब्लड, प्लाजमा की सेवाएं उपलब्ध है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here