फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी की नई कार्यकारिणी का गठन, फोटोग्राफरों के हितों पर चर्चा
चूरू। नई सड़क स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास मंगलवार को फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी चूरू की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान फोटोग्राफी के जनक लुईस दाग्यूरे के चित्र के समक्ष पुष्प-अर्पित कर व केक काटकर विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक वेदपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस दौरान फोटोग्राफर वेलफेयर सोसाइटी की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें विनोद सैनी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष, बंटी शर्मा को सचिव, कुलदीप तेतरवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राठौड़ ने बताया यह कार्यक्रम लगातार 6 वर्षों से अनवरत जारी है। इस मौके पर फोटोग्राफर के हितों को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम में हीरालाल हुड्डा, मुस्लिम निर्वाण, सुभाष, अमर सिंह, आसिफ फानण, विमल पूर्वा, मुकेश शर्मा, किशोर राहड़, नरेंद्र सिंह, रामरतन प्रजापत, गजेंद्र सिंह, इंद्राज हुड्डा सहित बड़ी संख्या में फोटोग्राफरर्स उपस्थित थे। हीरालाल हुड्डा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रामरतन प्रजापत ने किया।