झुंझुनूं से 50 कृषक सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

0
28

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आत्मा योजनान्तर्गत राज्य के बाहर कृषकों के लिए आयोजित सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल को रविवार को उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल में जिले के 50 कृषक शामिल हैं। जो 17 अगस्त से 23 अगस्त तक विभिन्न कृषि एवं पशुपालन अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के तहत कृषक पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान मथुरा, केन्द्रीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान एवं शिक्षण संस्थान आगरा, अनुसंधान केन्द्र छलेसर आगरा, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली, गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक कृषि केन्द्र गाजियाबाद तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ का अवलोकन करेंगे। भ्रमण के दौरान कृषक वैज्ञानिक विधि से पशुपालन, मृदा एवं जल संरक्षण तकनीकी, पशुओं की उन्नत नस्लों, वैज्ञानिक दुग्ध उत्पादन, खरीफ एवं रबी फसलों की उन्नत तकनीक, उद्यानिकी फसलों, जैविक एवं प्राकृतिक खेती संबंधी नवाचारों की जानकारी प्राप्त करेंगे। भ्रमण दल के प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी महिपाल सिंह (चुड़ैला) एवं राकेश कुमार (लुट्टू) नियुक्त किए गए हैं, जो सम्पूर्ण भ्रमण अवधि में कृषकों के साथ रहेंगे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here