झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. नेहा चौधरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नाटक व कविता पाठ के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को याद किया। छात्रा साक्षी कटारिया ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 15 अगस्त 1947 के दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुआ था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूर्यमंडल नवलगढ़ में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की छात्राओं के म्यूजिक बैंड ने संगीत अध्यापिका ज्योति सिंह के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया व स्वर्ण जयंति स्टेडियम झुंझुनू में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने कहा स्वतंत्रता दिवस हमें अपने वीरों की कुर्बानी याद दिलाता है। हमें इसका सम्मान करते हुए अपने देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन नहीं बल्कि हमारे उन सभी वीरों कि याद दिलाने वाला अवसर है। जिन्होंने हमें आजादी दिलवाई। हमें उनकी कुर्बानी को याद रखते हुए उनकी तरह देश के लिए सच्चाई, मेहनत, प्यार की भावना सदैव रखनी चाहिए। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित था।