विधायक हरलाल सहारण ने किया शुभारंभ, विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने हासिल किए उत्कृष्ट स्थान
चूरू। जिला खेल स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक हरलाल सहारण ने रविवार को किया। संघ के सचिव नृसिंह गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 312 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 20 वर्ष बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ स्पर्द्धा में प्रथम प्रमोद, द्वितीय सचिन, 10 किलोमीटर रेस वॉक में प्रथम रोहित कुमार, द्वितीय सुनील कुमार, 10 किलोमीटर दौड़ प्रथम सचिन, द्वितीय नरेन्द्र सिंह, 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम सुरेंद्र द्वितीय सचिन, लम्बी कूद प्रथम मोहित, द्वितीय लखन सिंह, गोला फेंक में प्रथम अंकित, द्वितीय दिनेश, 18 वर्ष बालिका में गोला फेंक में प्रथम रिंकू, द्वितीय वर्षा , 18 वर्ष बालक वर्ग में 5 किलोमीटर रेस वॉक में प्रथम रितेश, द्वितीय निखिल, 16 वर्ष बालिका ऊंची कूद राधा प्रथम, द्वितीय शारदा, 600 मीटर दौड़ प्रथम कोमल स्वामी, द्वितीय प्रीति कंवर, गोला फेंक प्रथम संयम कुमार, द्वितीय आदित्य, 60 मीटर प्रथम रचना शर्मा, द्वितीय साक्षी आदि रहे। सुनील ढाका, राजकुमार पूनियां, ऑलंपिक संघ के सचिव ठाकुरमल शर्मा, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष विनोद गढ़वाल, जिमनास्टिक संघ अध्यक्ष अशोक जोशी, एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष सुनील गोदारा ने आयोजकीय सेवाएं दी। प्रतियोगिता में दीनदयाल शर्मा, सुनील पूनियां, जगप्रवेश पूनियां, कर्मवीर सिंह, संजय पूनियां, सन्दीप स्वामी, सुरेश स्वामी, कर्णसिंह, जुनेद खान, शंकर कोच, राकेश नाई, आकाश शर्मा, भवानी सिंह, जितेंद्र खिचड़, सुभाष धाणक, विनोद नाई, सुगनाराम बेनिवाल, सत्यनारायण शर्मा, देवाशीष शर्मा, कृष्ण कुमार, देवकीनंदन, हर्ष, पप्पू खोथ, हेमराज शर्मा तथा रजत शर्मा निर्णायक थे।