झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से रोड नंबर एक पर स्थित खेतान अस्पताल के पास रक्षा बंधन के पावन अवसर पर एक विशेष रक्षा सूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष शौकत अली चोहान ने हिंदू बहनों से अपनी कलाई पर पवित्र राखी बंधवाई। चौहान ने बताया कि ये रक्षा बंधन का आयोजन आपसी स्नेह विश्वास और भाईचारे का प्रतीक बनकर राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश देता है। मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में सभी धर्मों के बीच प्रेम सद्भाव और सांझी संस्कृति की भावनाओ को आगे बढाने का आह्वान किया। इस मौके पर मोर्चे के जिला महामंत्री रुस्तम अली कांट, डॉ. शौकत अली, हाजी मोहम्मद अयूब, इकबाल खान, मोर्चे के नगर मंडल अध्यक्ष खलील सिलावट, उस्मान गनी लादूसरिया, अब्दुल वाहिद अब्बासी, शाहिद फारूकी, अफरोज किलानिया, जावेद खान लुहारू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।