गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने महिलाओं संग पेड़ों को राखी बांधकर लिया संरक्षण का संकल्प, अब तक 40,000 से अधिक पौधों को दे चुकी हैं जीवन
सुजानगढ़।रक्षाबंधन पर एक तरफ जहां बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधकर उत्साह उमंग के साथ त्यौंहार मनाया है। वहीं गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी ने ग्रामीण महिलाओं के साथ पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।नानू देवी ने बताया कि धारा के विपरीत जाकर रखी बांधने के बदले में पेड़ो की सुरक्षा का वादा किया गया है,रूपसिंह ने बताया कि आदिवासी दिवस पर जल,जमीन एवं प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया गया है,हरितिमा ढाणी में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने पेड़ पौधों की पूजा कर राखी बांधते हुए उनकी सार संभाल का भी संकल्प लिया। इस दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए और डांस भी किया। इस दौरान सविता राठी ने कहा कि पेड़ पूरी मानवता के भाई हैं। जो हमें सब कुछ देते हैं, लेते कुछ नहीं। हम इनका भाई की तरह पोषण करेंगे, तभी हमारी पृथ्वी का वातावरण सही रह पाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हरियालो राजस्थान अभियान से प्रभावित होकर उन्होंने पेड़ों को राखी बांधी है। बता दें कि सरपंच सविता राठी ने गोपालपुरा में हरितिमा ढाणी को विकसित कर अभी तक यहां 40000 हजार से भी ज्यादा पौधे संरक्षित कर जिंदा हैं। जिनमें से करीब दस हजार पौधे अब बड़े पेड़ों का रूप ले चुके हैं। इससे पहले राठी ने सुजानगढ़ गोपालपुरा रोड पर सैकड़ो नीम के पेड़ लगाकर उन्हें विकसित किया था।राकेश गोपाल भंवर लाल,तिलोकाराम विक्रम प्रकाश सभी इस अभियान में उमंग के साथ जुटे है।