समता आंदोलन समिति की भ्रामक गतिविधियों के विरुद्ध आदिवासी मीणा समाज ने जताया विरोध

0
18

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, बैठक में पारित हुआ निंदा प्रस्ताव, 09 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
समता आंदोलन समिति द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल आदिवासी मीणा समाज के विरुद्ध निरंतर जारी सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाली गतिविधियों के खिलाफ मीणा भवन, हनुमानगढ़ जंक्शन में एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आदिवासी मीणा समाज जिला अध्यक्ष दलीप कुमार मीणा ने की, जिसमें समाज के वरिष्ठ जन, बुद्धिजीवी वर्ग, युवा प्रतिनिधि एवं महिला सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।बैठक में सर्वसम्मति से समता आंदोलन समिति की ओर से जारी पत्र दिनांक 01 अगस्त 2025 की कड़ी निंदा की गई, जिसमें एसटी वर्ग में शामिल मीणा समुदाय के विरुद्ध भ्रामक आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से एसएमएस अस्पताल जयपुर में उनकी नियुक्तियों को 5 प्रतिशत तक सीमित करने की अनुचित और असंवैधानिक मांग की गई थी।समाज की बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि समता आंदोलन समिति का यह रवैया न केवल आदिवासी मीणा समुदाय की गरिमा पर प्रहार है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का सुनियोजित प्रयास है। वक्ताओं ने कहा कि यदि ऐसी गतिविधियों पर समय रहते रोक नहीं लगी, तो प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन पर होगी।बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदीलाल मीणा को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समता आंदोलन समिति पर तत्काल प्रतिबंध लगाने, भ्रामक प्रचार बंद कराने और संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि मीणा समाज हमेशा शांतिप्रिय रहा है, परंतु बार-बार उकसावे की घटनाएं समाज को आंदोलित करने की ओर धकेल रही हैं।इसके साथ ही बैठक में आगामी 09 अगस्त को “विश्व आदिवासी दिवस” को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।अध्यक्ष दलीप मीणा ने सभी सदस्यों से एकजुटता बनाए रखने और संवैधानिक मार्ग पर संघर्ष जारी रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा समुदाय सच्चाई और संविधान में विश्वास रखता है, इसलिए हम किसी भी वैमनस्यतापूर्ण अभियान का जवाब लोकतांत्रिक ढंग से देंगे।बैठक के अंत में सभी उपस्थितजनों ने समता आंदोलन समिति की विभाजनकारी सोच के खिलाफ एकजुट रहकर संगठित प्रयास करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष गोवर्धन मीणा, संरक्षक भीमा राम मीणा, कोषाध्यक्ष सुभाष मीणा, संगठन मंत्री प्रेमराज मीना, मीडिया प्रभारी पी. आर. मीणा, प्रचार मंत्री विनोद कुमार मीणा, ब्रजमोहन मीणा, संतोष मीणा, दीपक मीणा, दीपेश मीणा, रमेश कुमार मीणा, मानसिंह मीणा मौजूद थे।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here