जिला कलक्टर अभिषेक सुराण व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एमएम पुकार के निरंतर प्रयासों ने दिलाई प्रदेश में दूसरी रैंक
चूरू। राजस्थान में चलाए गए राज्यव्यापी अंगदान जागरूकता अभियान में चूरू जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिले ने अभियान की शुरुआत 22वें स्थान से की थी, लेकिन निरंतर प्रयासों और जन-जागरूकता कार्यक्रमों की बदौलत चूरू ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।राजकीय पीडीयू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अंगदान अभियान की शुरुआत 12 जुलाई से हुई थी। इस दौरान चिकित्सा विभाग, मेडिकल कॉलेज के छात्रों और अन्य विभागों के सहयोग से विभिन्न जागरूकता गतिविधियां चलाई गईं। इनमें नुक्कड़ नाटकों से लेकर जनसम्पर्क अभियानों तक अनेक आयोजन शामिल थे।उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने भी आदेश निकालकर अभियान में सहयोग की अपील की थी।डॉ. पुकार के अनुसार, जिले में लगभग 6000 अंगदान रजिस्ट्रेशन केवल चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों से किए गए। इसके साथ ही शिक्षा विभाग और अन्य विभागों ने भी अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।हालांकि अंतिम दिन हनुमानगढ़ जिले में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने के चलते वह पहले स्थान पर आ गया, लेकिन चूरू की यह उपलब्धि भी प्रेरणादायक मानी जा रही है। इस अभियान ने जिले को न केवल प्रदेश में पहचान दिलाई, बल्कि अंगदान जैसे संवेदनशील विषय पर समाज को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाई।