चूरू। 33 केवी सातडा लाईन विद्युतीकरण रख-रखाव के लिए 4 अगस्त सोमवार को प्रातः 6ः30 से 11ः30 बजे तक 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता (सातडा) पीयूष कुमार मीणा ने बताया कि रतनगढ़ रोड़ से महिंद्रा एजेंसी तक, जिसमे पंखा सर्किल, कृषि मंडी, हनुमान जी की ढ़ाणी, गुर्जरों की ढ़ाणी, आपणो नगर, राम-रहीम कॉलोनी व इनसे सम्बन्धित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।