बुगाला में संतों के सानिध्य में होगी भागवत कथा, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

0
10

कोलसिया।बुगाला गांव की सिंघानिया धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा 10 अगस्त से शुरू होगी। पुजारी ओमदास ने बताया कि जन सहयोग से होने वाली यह कथा राजस्थान अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य के सानिध्य में होगी। मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा व फिल्म डायरेक्टर क्षितिज कुमार होंगे। सुबह सवा नौ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो ठाकुरजी मंदिर से रवाना होकर कथा स्थल पहुंचेगी व्यासपीठ पर नेछवा के पंडित राजेंद्र शास्त्री कथा वाचन करेंगे। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। गांव के होनहारों व सर्व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी होगा। जिसमें दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बुगाला के ही विद्यार्थी शामिल होंगे चाहे वो किसी भी स्कूल से परीक्षा उतीर्ण की है। नवनियुक्त डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर अन्य उच्च पदों पर नियुक्त प्रार्थी अपने सर्टिफिकेट व अंकतालिका ठाकुरजी मंदिर में नौ अगस्त तक जमा कर सकते है।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here