सीबीएसई ने झुंझुनूं एकेडमी प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा को दूसरी बार दी कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी

0
14

डॉ. शर्मा के उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर सीबीएसई बाॅर्ड ने फिर सौंपा बड़ा उत्तरदायित्व – आकाश मोदी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल के प्राचार्य एवं शेखावाटी सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स प्रेसिडेंट डॉ. रविशंकर शर्मा अपनी लगन, मेहनत एवं कर्मठता तथा हर शैक्षिक कार्य के अच्छे खासे अनुभव के कारण संपूर्ण शेखावाटी में अपनी एक खास पहचान रखते हैं। शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के कारण सीबीएसई नई दिल्ली ने डॉ. रविशंकर शर्मा को दूसरी बार जिला सिटी कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। झुंझुनूं एकेडमी निदेशक आकाश मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि डॉ. शर्मा को 25 वर्षों का शैक्षिक व प्रशासनिक अनुभव होने तथा शेखावाटी के सबसे अनुभवी प्रिंसिपल होने के कारण सीबीएसई ने इनके उत्कृष्ट कार्यों से प्रभावित होकर फिर से बड़ा उत्तरदायित्व सौंपा है। जो जिले व हम सब के लिए गर्व एवं प्रसन्नता का विषय है। डॉ. शर्मा ने वर्षभर चलने वाली सीबीएसई की सभी परीक्षाओं का सुचारू रूप से आयोजन करवाया है। साथ ही जिले में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जिसमें नीट, आईएसएससीई तथा अन्य परीक्षाओं का भी सफलतम आयोजन करवाया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से किए जाने वाले विभिन्न सर्वे में भी इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एनएएस परीक्षा का सफल आयोजन करवाने के कारण शिक्षा मंत्रालय इनको सम्मानित भी कर चुका है। आपको बता दें कि डॉ. शर्मा ने अपने पहले सिटी कोर्डिनेटर का कार्यकाल 2019 से लेकर 2024 तक पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं मेहनत से पूर्ण किया था। जिसकी शहर की प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रिंसिपल, मैनेजमेंट एवं शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की थी। अब एक वर्ष पश्चात सीबीएसई ने फिर यह बड़ी जिम्मेदारी डॉ. शर्मा को सौंपी है। उप प्राचार्या सरोजसिंह ने डॉ. रविशंकर शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. शर्मा को हर शैक्षिक कार्य का अच्छा व लंबा अनुभव है। सीबीएसई बोर्ड ने जब भी कोई जिम्मेदारी इनको दी है। उसको इन्होंने पूरी लगन, निष्ठा एवं तन्मयता से निभाया है। कार्य के प्रति समर्पित भाव से ही दूसरी बार यह जिम्मेदारी फिर से इनको मिली है। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने केंद्राधीक्षक पद के साथ-साथ जिले भर के सीबीएसई के 75 स्कूलों के कॉर्डिनेटर का दायित्व पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा से निभाया है। उल्लेखनीय है सीबीएसई चेयरपर्सन, परीक्षा नियंत्रक एवं सीबीएसई सेक्रेटरी भी इनके कार्यों से प्रभावित हैं। श्रीमती सिंह ने बताया कि कई बार बोर्ड द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों एवं कार्यभार को पूर्ण कर्तव्य भावना से किया है। डॉ. शर्मा बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं, जब-जब इनको बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर आसानी से पूर्ण कर लेते हैं। यही कारण है कि इन्होंने अपने जज़्बे एवं कर्तव्य परायणता से सीबीएसई बोर्ड का फिर से विश्वास जीता है। खुशी व्यक्त करते हुए डॉ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले कार्यकाल में जिले के सभी स्कूलों के प्राचार्यों का सहयोग सराहनीय रहा है। हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही हमारा जिला सीबीएसई के अजमेर रीजन में अपनी छाप छोड़ पाएगा। हम सब पर विश्वास जता कर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दूसरी बार दी गई है। यह सब आप सब के सहयोग से ही पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि ईश्वर, माता-पिता व डाॅ. दिलीप मोदी, नीरजा मोदी, कुरड़ाराम धींवा के आशीर्वाद से यह संभव हुआ है। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी शिक्षा जगत से जुड़े लोगों, झुंझुनूं एकेडमी परिवार के सभी सदस्यों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन अडाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने डॉ. शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा साथ ही बिरला स्कूल प्राचार्य धीरेंद्र सिंह, गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य सुनिल शर्मा, बिरला शिशु विहार प्राचार्य पवन वशिष्ठ, मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ प्राचार्या चारू शर्मा तथा डूंडलोद पब्लिक स्कूल प्राचार्य ज्ञानप्रकाश एवं शहर के शिक्षा जगत के गणमान्य लोगों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here