सुजानगढ़ में जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
88

नियमित योगासन करने से रहता है मन व तन स्वस्थ – स्वामी कानपुरी महाराज

सुजानगढ़ । चूरू जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को सुजानगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में कुल 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सुजानगढ़ में पहली बार गाड़ोदिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन गुलरधाम के महन्त स्वामी कानपुरी महाराज और अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण झाझडिया ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भामाशाह इंदरचंद खडोलिया, पवनकुमार सोनी, सुरेश कुमार अरोड़ा व कानपुरी महाराज का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वामी कानपुरी महाराज ने कहा कि योगासन के नियमित अभ्यास से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। तन व मन स्वस्थ रहने से विचार उन्नत होते हैं। डॉ. प्रद्युम्न सिंह शेखावत उपाध्यक्ष राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने योग का महत्व बताते हुए ऐसे आयोजनों को समाजोपयोगी बताया। इस कार्यक्रम में चूरू तहसील प्रभारी योग विशेषज्ञ योगाचार्य शंकरलाल के सानिध्य में ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम, गुरुकुल चूरू के विद्यार्थियों ने पहली बार भाग लेकर तीन गोल्ड सहीत कुल सात मैडल जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।वहीं योग प्रशिक्षक योगेंद्र सिंह मेडतिया के सानिध्य में प्रतियोगिता में पहली बार आये आपणी पाठशाला के प्रतिभागीयो ने फाईनल में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता तकनीकी निदेशक व नेशनल योगासना कोच अंकिता महला , प्रतियोगिता मैनेजिंग डायरेक्टर व नेशनल योगासन कोच कुलदीप सैन, प्रतियोगिता के सह निदेशक व नेशनल योगासन कोच जयदीपसिंह‌ राठौड़, नेशनल योगासना कोच डा सुभाषचंद्र सैनी, RYSA के तारानगर तहसील‌ प्रभारी मनोज पूनियां, चूरू तहसील प्रभारी योगाचार्य शंकरलाल कटारिया, सरदारशहर तहसील प्रभारी रितिका, रतनगढ़ तहसील प्रभारी हीरालाल स्वामी, सुजानगढ़ और बिदासर तहसील प्रभारी चित्रा बागड़ा, पतंजलि जिला सोशल मीडिया प्रभारी विजय गोठवाल आदि ने आयोजकीए भूमिका निभाई।इस अवसर पर ओमप्रकाश भाकर, दशरथ सिंह, कोडामल सोनी, मदन सिंह राठौड़, शिवभगवान भाकर, जगदीश प्रसाद सेन, ओंकार सिंह राठौड़ , जय नारायण बेनीवाल , शीतल मिश्रा, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here