हनुमानगढ़। टाउन के निकट स्थित कोहला गांव में महादेव सत्संग क्लब कोहला द्वारा गत रात्रि भोले बाबा के 11वें विशाल जागरण का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र वर्मा अपने परिवार सहित व पार्षद प्रमोद सोनी, पूर्णराम, ओम ज्यानी, पवन छिपा व सोहनलाल वर्मा रहे, जिन्होंने मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के बाद जागरण की शुरुआत हुई जिसमें श्रद्धालुओं ने रातभर भक्ति में डूबकर समय बिताया।जागरण में विशेष रूप से पंजाब से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक राजू वजीतपुरिया मंडली ने भोले बाबा के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी मधुर गायकी ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों के माध्यम से शिव महिमा का गुणगान करते हुए मंडली ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इस अवसर पर महादेव सत्संग क्लब कोहला के अध्यक्ष संदीप जोईया के नेतृत्व में क्लब के सदस्य देवीलाल पटीर, दीपू डेवाल, सोनू डेवाल, शीशपाल बारूपाल, ओम सुथार, इंद्र जोईया, नवीन पटीर, सुनील, रतिराम तंवर,गोपी राम पटीर,बृजलाल शेखावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।जागरण के समापन पर महादेव सत्संग क्लब की ओर से मुख्य अतिथि सुरेंद्र वर्मा को राजस्थानी साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।