चूरू रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध बोलेरो से सात महिलाओं समेत 10 लोग गिरफ्तार

0
404
Screenshot

चेन स्नेचिंग और चोरी की आशंका, कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा गिरोह, एसडीएम के समक्ष किया पेश

चूरू। रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक बोलेरो में संदिग्ध हालत में घूम रहे सात महिलाओं सहित 10 लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत एसडीएम के समक्ष पेश किया गया।कोतवाली थाने के सीआई सुखराम चोटिया ने जानकारी दी कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक बोलेरो वाहन में सवार कुछ संदिग्ध लोग रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे हैं, जो चेन स्नेचिंग और चोरी जैसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर पुलिस ने एक सफेद बोलेरो को देखा, जो पुलिस वाहन को देखकर भागने की कोशिश कर रही थी। पुलिस ने सूझबूझ से वाहन को रुकवाया और जांच की तो उसमें तीन पुरुषों सहित सात महिलाएं सवार मिलीं। पूछताछ में वे यहां आने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता पाए और लगातार बयान बदलते रहे। इस दौरान वे आक्रोशित भी हो उठे।स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि यह वाहन काफी देर से स्टेशन के आसपास घूम रहा था और सवारों की गतिविधियाँ संदिग्ध लग रही थीं। पुलिस को आशंका हुई कि यह गिरोह किसी अपराधिक वारदात की योजना बना रहा था, जिसके चलते इन्हें गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान झुंझुनू जिले के बोलिया की ढाणी निवासी सतीश कुमार बावरी, जलेय सिंह बावरी, ममता बावरी, माया, कृष्णा, सुमन, सुनीता, मंजू, मीमा और सीकर जिले के देवीपुर निवासी जय सिंह बावरी के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम के समक्ष पेश किया गया।

वीर तेजा भवन में युवाओं से क्या बोले रफ़ीक मंडेलिया | Youth Dialogue Program Highlights

अस्पताल विवाद में मेडिकल कॉलेज का बड़ा विरोध, डॉक्टर्स सड़क पर उतरे! | Youth Congress Vs Doctors

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

सुनील भाऊवाला बने चूरू स्काउट्स एंड गाइड्स के जिलाध्यक्ष | सर्वसम्मति से हुआ चयन |

चूरू की सभा में टीकाराम जूली का तूफानी भाषण | सरकार पर जोरदार निशाना

सांसद राहुल कस्वां ने फसल बीमा, वायदा खिलाफी और काका पर खोला मोर्चा | चौंकाने वाला बयान

चूरू की संविधान बचाओ रैली में गरजे नरेन्द्र बुडानियां | देखें पूरा भाषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here