सुनील भाऊवाला बने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड के जिलाध्यक्ष

0
418

दादू भवन में सर्वसम्मति से हुआ चयन, संगठन में नई ऊर्जा का संचार

चूरू। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेवी सुनील भाऊवाला को हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड राजस्थान का चूरू जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार को दादू भवन में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया।चयन के पश्चात शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल और संगठन के राज्य सचिव नरेंद्र औदीच्य की अनुशंसा पर भाऊवाला को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। संगठन के राज्य मुख्यालय आयुक्त ओम फगेड़िया और जिला ऑर्गेनाइजर कुलदीप गोयल की उपस्थिति में उन्हें स्काउट स्कार्फ पहनाकर औपचारिक स्वागत किया गया।इस अवसर पर फगेड़िया ने कहा कि भाऊवाला की नियुक्ति से संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग आज के छात्र जीवन की आवश्यकता है, जो बच्चों को विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला सिखाती है।
सुनील भाऊवाला ने प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में स्काउटिंग गतिविधियों को और अधिक विस्तार दिया जाएगा। स्कूलों और कॉलेजों में नई स्काउटिंग टीमें तैयार की जाएंगी तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि घोषणा की गई कि चूरू जिले में जिला प्रशिक्षण केंद्र ग्राम गाजसर में स्थापित किया गया है। इस अवसर पर कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ और विधायक हरलाल सहारण को भी शामिल किया गया।कार्यकारिणी के सदस्यों में कल्पना फगेड़िया, मनीराज बिट्टू, सुशील अग्रवाल, रवि दाधीच, अनिल प्रकाश कानखेड़िया, राकेश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, गौरीशंकर और बाबू पाटिल को सदस्य बनाया गया है। सभी सदस्यों का स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मानस अग्रवाल, केशव शर्मा, रजनीश, सुरेन्द्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

चूरू की सभा में टीकाराम जूली का तूफानी भाषण | सरकार पर जोरदार निशाना

सांसद राहुल कस्वां ने फसल बीमा, वायदा खिलाफी और काका पर खोला मोर्चा | चौंकाने वाला बयान

चूरू की संविधान बचाओ रैली में गरजे नरेन्द्र बुडानियां | देखें पूरा भाषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here