विधायक हरलाल सहारण ने किया लोकार्पण, जनहित में उठी पीथाना जोहड़ सौंदर्यकरण की मांग
चूरू ।पुनीत सोनी
गढ़ स्थित मात्र एवं शिशु अस्पताल में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोलकाता प्रवासी भामाशाह हरीश चोटिया ने अपने पिता स्व. बंशीधर चोटिया, माता स्व. नर्मदा देवी एवं भाई स्व. ओमप्रकाश चोटिया की स्मृति में एक अत्याधुनिक वाटर कूलर भेंट किया।चूरू विधायक हरलाल सहारण ने फीता काटकर कूलर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण व्यास एवं श्रवण दर्जी ने बताया कि अस्पताल में ठंडे पानी की सुविधा की कमी को देखते हुए यह सेवा कार्य किया गया।
विधायक हरलाल सहारण ने भामाशाहों से जनहित में ऐसे कार्यों में आगे आने की अपील की। साथ ही उन्होंने समस्या समाधान केंद्र के तत्वावधान में पिंजरापोल सोसायटी के सामने स्थित पीथाना जोहड़ के सौंदर्यकरण की मांग को भी समर्थन दिया।इस मौके पर प्रेमकुमार बगड़िया, दारा सिंह, विनोद राठी, दीपक शर्मा, कपिल चंदेल, सुरेश सारस्वत, धर्मेंद्र राकसिया, विश्वनाथ राजगुरु, श्रीराम पीपलवा, सलीम खान, भवानी शंकर और तेजपाल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।