चूरू । जिला मुख्यालय पर महिला कांग्रेस ने रक्षाबंधन के पर्व पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य तनवीर खान के कलाई पर, महिला कांग्रेस व सोशल मीडिया महासचिव ज्योति सिह ने अपनी साथियो के साथ भाई बहन के इस पवित्र त्योहार पर भाई के कलाई पे बांधी रखी।
इस अवसर पर तनवीर खान ने कहा सद्द्भावना ओर भाई चारे के पर्व पर भाई के लिए बहन से राखी बंधवाने का प्यारा अनुभव होने के साथ जिम्मेदारी का भी अहसास देता है। इस दिन बहन को सिर्फ उपहार ही न दे बल्कि उनके मुसीबत के समय के लिए पांच संकल्प भी जरूरी ले। भाइयो को अपनी बहनों को महेशा अच्छे काम के लिए प्रेरित करना चाहिए।
रक्षा बंधन पर राखी बांधने वाली सुमन सेंनी, केशर, संगीता, बतूल, शहीदन, टोना, अनुष्का, रुकसाना, पिंकी, गुलशन, गुडिया, शबनम, आदि ने मुंह मीठा करवाकर रखी बांधी।



















