चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में इस वर्ष शिव अवतरण का यादगार पर्व 90वीं त्रिमूर्ति महाशिवरात्रि के रूप में बेहद धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन एक फरवरी को होगा। चिड़ावा शाखा की संचालिका स्नेहा दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आगाज एक फरवरी को दोपहर एक बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। यह यात्रा धाबाई टेकड़े से शुरू होकर कबूतरखाना और मंड्रेला रोड होते हुए भगेरिया फॉर्म हाउस के पास आयोजन स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में माताएं और बहनें श्वेत वस्त्रों में शामिल होकर आध्यात्मिक संदेश देंगी। फॉर्म हाउस के समीप यात्रा के समापन पर प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर दो बजे होंगे। मुख्य अतिथि पूर्व महिला कल्याण अधिकारी, बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य व पूर्व पार्षद मनीषा केडिया होगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नारनौल से आमंत्रित राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारी कमल दीदी शिरकत करेगी। जो शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य और राजयोग के महत्व पर प्रकाश डालेंगी। कार्यक्रम के दौरान शिव ध्वज फहराकर विश्व शांति की कामना की जाएगी। नन्हें बच्चों और कलाकारों द्वारा भक्तिपूर्ण नृत्य और नाटकों का मंचन होगा। संस्था की ओर से उपस्थित जनसमूह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों को इस पावन पर्व पर सादर आमंत्रित किया है।
तालछापर में बर्ड फेस्टिवल 2026 की तैयारी तेज, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
डोडा पोस्त तस्करी मामले में 5 साल की सजा, चूरू ADJ कोर्ट का फैसला
वीबी जी राम जी योजना से गांवों का विकास, भाजपा ने की प्रेस वार्ता, कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता चंद्राराम गुरी ने समझाई वीबी जी राम जी योजना की खास बातें
देशव्यापी बैंक हड़ताल सफल, 5-दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर चूरू में प्रदर्शन
चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम












