सीकेआरडी के छात्र का राज्य स्तर पर सम्मान हुआ

0
10

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीकेआरडी स्कूल ऑफ नर्सिंग ढिगाल के छात्र जितेंद्रकुमार पुत्र विजयपाल गांव बिंजूसर ने जीएनएम तृतीय वर्ष में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर आरएनसी रजिस्ट्रार जोईस कुरियन ने प्रशस्ति पत्र व प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र जितेन्द्र कुमार के साथ कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी दयाराम नेहरा ने बताया कि छात्र जितेन्द्र कुमार ने 2021 में अपने पिताजी को खो दिया था। माता रिशाल देवी गृहिणी है। इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी। बल्कि कॉलेज के प्रथम बैच में अध्ययनरत रहकर प्रथम व द्वितीय वर्ष में भी कॉलेज लेवल पर तृतीय व द्वितीय स्थान प्राप्त किया और तृतीय वर्ष में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य मेरिट में न केवल तीसरा स्थान प्राप्त किया। बल्कि अपने माता-पिता, स्कूल अपने गांव का नाम रोशन किया है और विद्यार्थियों को एक संदेश दिया है अगर आप अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखेंगे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी व सीकेआरडीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग की तरफ से छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं छात्र जितेन्द्र कुमार ने सफलता का श्रेय समस्त गुरूजनों व अपने माता पिता को दिया।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here